सुलतानपुर (वीओएल)। लंभुआ कस्बे में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर शुक्रवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए एसडीएम विधेश कुमार ने संचालकों को हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मेडिकल स्टोर के सामने विभिन्न स्थानों पर एक एक मीटर दूरी का चूने से निशान बनाएं और उन्हीं निशान पर ग्राहकों को खड़ा करके अपनी अपनी बारी का इंतजार करने के लिए कहें। दूकान पर एक एक ग्राहक को बुलाकर उन्हें उनके अनुसार दवाइयां दे। एसडीएम ने कहा कि अगर कोरोना महामारी से हम लोगों को जंग जीतना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक है।