राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में गरीब बच्चो को मिल रही मुफ्त शिक्षा


अध्ययनरत छात्रों को आवासीय व्यवस्था के साथ निःशुल्क भोजन एवं मिलती है कापी व किताबें।


कोरांव ,प्रयागराज।  कोरांव तहसील के सेमरी बाघराय नगई का पूरा गांव में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं । यह बातें राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह ने एक भेंटवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को शासन स्तर से दी जाने वाली हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं । जिसमें आवास ड्रेस कलम कापी, किताब तथा कपड़े आदि दिए जा रहे हैं। उक्त इंटर कॉलेज में कुल 19 अध्यापक तैनात हैं जिनमें आयोग से 2 अध्यापक बाकी संविदा शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। उक्त विद्यालय में  440 छात्रों के पढ़ने की व्यवस्था  है । जिसके सापेक्ष 368 छात्र नामांकित किए गए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के छात्र निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय का भवन काफी पुराना होने के कारण जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है । सरकार से उक्त विद्यालय के जीर्णोद्धार की मांग की गई है। राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के प्रभारी अधीक्षक नीरज नहीं मिल सके। बताया गया कि वह किसी कार्य से समाज कल्याण अधिकारी के पास गए हुए हैं । बच्चों से पूछने पर पता चला कि प्रभारी अधीक्षक नीरज कई दिनों से विद्यालय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय यमुनापार में विकासखंड शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत  सूरवाल साहनी में व विकासखंड करछना के अंतर्गत खाई भुंडा  में भी,  पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति के नाम से संचालित हो रहे हैं। इन  विद्यालयों का संचालन पूर्व में प्राथमिक से इंटर कॉलेज छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाती थी लेकिन शासन के कतिपय कारणों से अब यह विद्यालय कक्षा 5 से 12 तक ही संचालित हो रहे हैं एक ,दों, तीन ,व 4 की कक्षाएं धीरे-धीरे  बंद होती दिखलाई पङ रही हैं।